सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर अपनी लोकप्रियता कई गुणा बढ़ाने वाले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सीएनएन ने ‘कनेक्टर आफ द डे’ घोषित किया है. पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ फेसबुक पर बड़े चर्चित सितारों में शुमार हो रहे हैं.
इस पूर्व सैन्य तानाशाह के बारे में लिखा गया है कि फेसबुक के उनके निजी पन्ने पर एक लाख 27 हजार से अधिक प्रशंसकों की फौज है और वह नियमित तौर पर पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हैं और अपनी पोस्ट अपडेट करते हैं.
यही नहीं एक फरवरी तक उनके 629 भारतीय प्रशंसक थे जिसमें से 258 दिल्ली के थे. बीते वर्ष अक्तूबर में मुशर्रफ ने फेसबुक पर अपना एकाउंट खोला था और इस वेबसाइट पर वह बहुत लोकप्रिय हो गये हैं.
महाभियोग से बचने के लिए अगस्त 2008 में मुशर्रफ सत्ता से हट गये थे और अभी वह विदेश में रह रहे हैं. मुशर्रफ प्रशंसकों द्वारा भेजे गये लगभग हर प्रश्न का ख्याल रखते हैं. फेसबुक पर ही उन्होंने स्वीकार किया था कि राष्ट्रीय मेलमिलाप अध्यादेश (एनआरओ) को लागू करना उनकी बड़ी भूल थी. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हाल में एनआरओ को रद्द कर दिया था.