अपने को जन्मजात आशावादी बताने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वे देश के व्यापक हित के लिए राजनीति में शामिल होने के मकसद से स्वदेश लौटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में नेतृत्व विफल हो गया है.
मुशर्रफ ने संडे टेलीग्राफ से कहा, ‘‘मैं व्याख्यान देने लिए दुनिया भर के दौरे करके काफी मजे में हूं, लेकिन मैं पाकिस्तान के व्यापक हित के लिए राजनीति में जाऊंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं और मैं लोगों का उनके प्रति और पाकिस्तान के प्रति फिर से भरोसा जगाने का प्रयास करना चाहता हूं. हर्गिज प्रयास नहीं करने से बेहतर है कि प्रयास करके विफल हो जाया जाये.’’
पूर्व जनरल मुशर्रफ पाकिस्तान में सत्ता से हटने के बाद 2008 से यहां रह रहे हैं. उन्होंने ऑल इंडिया पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नाम से अपनी पार्टी शुरू की है.