scorecardresearch
 

मुंबई: कैंसर से जूझ रहे संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

कैंसर से पीड़ित संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का कल देर रात निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे.

Advertisement
X
संगीतकार आदेश श्रीवास्तव (फाइल)
संगीतकार आदेश श्रीवास्तव (फाइल)

कैंसर से पीड़ित संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का कल देर रात निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे.

Advertisement

आदेश पिछले करीब 40 दिनों से मंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थे.

कोकिलाबेन अस्पताल के डॉ. राम नारायण ने कहा कि 51 वर्षीय आदेश श्रीवास्तव का देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में कैंसर के चलते निधन हो गया.

आदेश ने 'चलते चलते', 'बाबुल', 'बागवान', 'कभी खुखी कभी गम', 'राजनीति' जैसी कई चर्चित फिल्मों में संगीत दिया था.

आज मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार होगा. फिल्मी जगत के तमाम सितारों ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने शोक संदेश में लिखा कि आदेश श्रीवास्तव को लोगों की जिंदगी में संगीत भरने के लिए याद किया जाएगा.

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा- आदेश आप हमेशा अपने संगीत, अपनी मुस्कान और गर्मजोशी के लिए याद किए जाएंगे. अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लिखा, ये काफी व्यथित कर देने वाली खबर है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. अभिनेत्री सोना महापात्रा ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया है.

Advertisement
Advertisement