कैंसर से पीड़ित संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का कल देर रात निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे.
आदेश पिछले करीब 40 दिनों से मंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थे.
कोकिलाबेन अस्पताल के डॉ. राम नारायण ने कहा कि 51 वर्षीय आदेश श्रीवास्तव का देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में कैंसर के चलते निधन हो गया.
आदेश ने 'चलते चलते', 'बाबुल', 'बागवान', 'कभी खुखी कभी गम', 'राजनीति' जैसी कई चर्चित फिल्मों में संगीत दिया था.
आज मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार होगा. फिल्मी जगत के तमाम सितारों ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने शोक संदेश में लिखा कि आदेश श्रीवास्तव को लोगों की जिंदगी में संगीत भरने के लिए याद किया जाएगा.
A warrior who always hit d right note!! Thank u 4 gracing our lives n filling it with warmth n amazing music!! God speed #AadeshShrivastava
— sushmita sen (@thesushmitasen) September 4, 2015
Chingaari, Aankhen, Bas itna sa khwaab hai....an absolutely melodious soul!! #AadeshShrivastava #will miss him https://t.co/AEOkgdoD0r
— sushmita sen (@thesushmitasen) September 4, 2015
अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा- आदेश आप हमेशा अपने संगीत, अपनी मुस्कान और गर्मजोशी के लिए याद किए जाएंगे.Sad.. Very Sad News- RIP Aadesh Shrivastava - will always remember you for your music, big smile & a warm hug.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 4, 2015
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लिखा, ये काफी व्यथित कर देने वाली खबर है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
Just read that our friend aadesh shrivastava passed away.feeling so shattered.may God bless his soul and give strength to bear this lossRIP
— Manoj Bajpayee (@BajpayeeManoj) September 5, 2015
अभिनेत्री सोना महापात्रा ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया है.
Musician, composer Aadesh Shrivastava lost his battle with cancer some hours ago. Sad, depressing news. Strength to his friends & family.
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) September 4, 2015