धर्म के आधार पर जारी सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. 'मुस्लिमों की पार्टी' वाले विवाद पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, 'मैं पंक्ति की आखिरी लाइन में खड़े व्यक्ति के साथ खड़ा हूं. मैं शोषित, वंचित और सताए गए लोगों के साथ हूं. मेरे लिए इन लोगों के धर्म, जाति या विश्वास का मसला तुच्छ है. मैं इनके दर्द को देखता हूं और गले लगाता हूं. मैं नफरत और डर को मिटाता हूं. मैं सभी से प्यार करता हूं. मैं कांग्रेस हूं.'
I stand with the last person in the line. The exploited, marginalised and the persecuted. Their religion, caste or beliefs matter little to me.
I seek out those in pain and embrace them. I erase hatred and fear.
I love all living beings.
I am the Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2018
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के इस ट्वीट पर फिर से पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी बताने वाले बयान पर अपनी स्थिति साफ करने की बजाय कंफ्यूजन बढ़ा रहे हैं. पिछले दो दिनों से लोग सवाल पूछ रहे हैं और स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं.
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'एक मुस्लिम पार्टी के रूप में आपने तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ साजिश रची. हाशिए पर रहने वाले लोगों की पार्टी के रूप में आपने पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने में अड़ंगा लगाया.'
As a 'Muslim' party, you conspire against Muslim women on Triple Talaq; As a party of marginalized, you prevent constitutional status for BCs' Commission. As a women's rights' champion, you let women handling your own Twitter account exploited. Aren't you the REAL @RahulGandhi ?? https://t.co/RwnpokMn1s
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) July 17, 2018
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी और कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए तंज कसा था. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था, 'नामदार कहते हैं कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, तो मैं पूछता हूं कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की पार्टी भी पार्टी है?'
इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र तक कह दिया था. इस विवाद में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद पड़े. मामले को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास के मुद्दे पर फेल हो गई है और अब हिंदू-मुस्लिम पर अटक गई है.