नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने और उनकी तारीफ को लेकर कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की आलोचना की थी. इतना ही नहीं कुछ ने तो उनकी फिल्म जय हो के बहिष्कार की अपील भी कर दी थी. लेकिन आज अखिल भारतीय इमाम संगठन ने इस तरह के बहिष्कार को अनुचित करार दिया. इससे सलमान खान और उनके फैंस में राहत की सांस होगी. अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुताबिक सलमान की टिप्पणी को एक भारतीय नागरिक के विचार के तौर पर देखा जाना चाहिए तथा उलेमाओं को ऐसे मामलों में दखल देने से परहेज करना चाहिए.
फ्लॉप नहीं हुई सलमान खान की जय हो
इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना उमैर अहमद इलियासी ने कहा, सलमान ने नरेंद्र मोदी के बारे में जो बयान दिया है, उसे एक भारतीय नागरिक के विचार के तौर पर देखना चाहिए. उलेमाओं को ऐसे मामलों में पड़ने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा, सलमान एक मशहूर अभिनेता हैं और उन्हें देश के सभी तबकों के लोगों ने प्यार दिया है. किसी कलाकार को एक धर्म के दायरे में सीमित करना ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि देश के कुछ मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मोदी को लेकर सलमान की ओर से दिए गए बयान पर उनका सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों से बहिष्कार करने का ऐलान किया है. सलमान ने बीते 14 जनवरी को अहमदाबाद में मोदी को ग्रेट मैन कहा था. इसके बाद आज तक को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि 2002 के दंगों के लिए मोदी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि अदालत से उन्हें क्लीन चिट मिल गई है.