राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने देश के मुसलमानों के सामने एक अहम सवाल रखा है. RSS ने कहा है कि मुसलमानों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे अपना हीरो किसे मानते हैं- एपीजे अब्दुल कलाम को या याकूब मेमन को?
लखनऊ में एक कार्यक्रम में RSS के नेता इंद्रेश कुमार ने एक वाकये का जिक्र करते हुए यह सवाल किया. इंद्रेश ने ऑल इंडिया उलेमा कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इंदौर में एक प्रोग्राम के दौरान एक लड़की ने मुझसे पूछा था कि हमें किसका अनुसरण करना चाहिए, कलाम साहब का या याकूब का?'
इंद्रेश कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि देश के मुसलमानों को भी अब इस बात का फैसला कर लेना चाहिए.' उन्होंने याकूब मेमन के जनाजे में हजारों लोगों के शामिल होने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए, जो नफरत और अलगाव को बढ़ावा देते हैं.