तीन तलाक के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुर्के से आजादी की मुहिम शुरू की है. कर्नाटक की उडुपी चिकमगलूर सीट से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने मुस्लिम महिलाओं से कहा कि अब बुर्के से आजादी का समय आ गया है.
मुस्लिम समाज की महिलाओं से आह्वान करते हुए बीजेपी की महिला सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि अब बुर्के से आजादी का समय आ गया है, लेकिन आप लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर गुमराह करके सरकार से लड़ने के लिए कहा जा रहा है, जबकि इसका भारतीयों से कोई मतलब नहीं है.
बुर्के के पीछे दबाया गयाIslam hv kept you behind Burka frm centuries.
You hv suffered enough by #TrippleTalaq, but @narendramodi govt liberated U frm this medieval practice.
It's time to ask freedom frm Burkas but U are being mislead to fight against Govt on #CAA, which Indians hv nothing to do with. pic.twitter.com/zbZP0ylJO5
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) January 22, 2020Advertisement
बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मुस्लिम महिलाओं को सदियों से इस्लाम ने बुर्के के पीछे दबा कर रखा. तीन तलाक से आपको काफी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने इस मध्यकालीन प्रथा से आपको आजादी दिलाई, अब समय आ गया है बुर्के से आजादी का, लेकिन आप लोगों को सीएए पर गुमराह किया जा रहा है, ताकि आप सरकार से लड़ें, जबकि सीएए का असर भारतीय लोगों पर नहीं पड़ेगा.
पिछले साल खत्म कराया तीन तलाक
केंद्र की मोदी सरकार पिछले साल दूसरी बार सत्ता में आने के बाद जुलाई में तीन तलाक के खात्मे को लेकर विधेयक फिर से संसद में पेश किया जिसे संसद की दोनों सदनों ने पास कर दिया.
दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 अगस्त को तीन तलाक विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी. इस मंजूरी के साथ ही देश में तीन तलाक कानून 19 सितबंर, 2018 से लागू हो गया.