scorecardresearch
 

अहमदाबाद: रोज योग करते हैं मुस्लिम समुदाय के लोग, कई साल से चल रहा सिलसिला

देश भर में योग की स्वीकार्यता को लेकर विवाद छिड़ा है लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोग अरसे से योग करने के लिए जमा होते हैं.

Advertisement
X
Muslims Doing Yoga
Muslims Doing Yoga

देश भर में योग की स्वीकार्यता को लेकर विवाद छिड़ा है लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोग अरसे से योग करने के लिए जमा होते हैं.

Advertisement

अहमदाबाद के सरदारबाग बागीचे में हर रोज मुस्लिम समुदाय के लोग योग के लिए जमा होते हैं . खास बात यह है कि इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है और यह सिलसिला कई साल से चल रहा है.

कुछ महिलाएं बुरके में योग करती हैं, तो कुछ पुरुष सिर पर धार्मिक टोपी लगाकर योगासन सीखते हैं. योग में ये लोग सूर्य नमस्कार भी करते हैं ओर हनुमान आसन भी. इतना ही नहीं ये लोग 'ओम' का जाप भी करते हैं.

यहां रोजाना आने वाली रजिया बानो ने आज तक से बातचीत में बताया कि योग की वजह से उनका 20 किलो वजन कम हुआ है. नमाज के साथ-साथ योग का तरीका पुरुषों को भी लुभा रहा है. उनका मानना है कि नमाज भी एक तरह का योग ही है और दोनों से ही जीवन स्वस्थ बना रहता है.

Advertisement

योग करने वाले इम्तियाज ने बताया कि वह नमाज के साथ-साथ योग भी करते हैं और इससे उनका डायबिटीज काबू में रहता है.

Advertisement
Advertisement