अल-कायदा समूह ने अपनी ऑनलाइन मैगजीन ‘इंस्पायर’ के दूसरे संस्करण में पश्चिमी देशों के मुसलमानों से अपील की है वह जिहाद में शामिल होकर दुश्मनों को निशाना बनाएं.
अल-कायदा की ओर से जारी 74 पन्नों का मुखपत्र ‘इंस्पायर’ पश्चिमी देशों के नौजवान मुसलमानों को जिहाद का वास्ता देकर भर्ती करना चाहता है और फिर उनसे हमले कराना चाहता है.
‘इंस्पायर’ में पश्चिमी देशों के मुसलमानों से अपील की गयी है कि वे इस्पात की ब्लेडों को वाहनों से जोड़ें और उसके बाद आम लोगों की भीड़ में शामिल हो जाएं.
‘दि अल्टीमेट मॉविंग मशीन’ शीषर्क से लिखे गए आलेख में अलकायदा ने वाहनों का इस्तेमाल कर भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाए जाने का सुझाव दिया है.
मैगजीन में इस्राइल, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, हॉलैंड और अन्य ऐसे देशों को निशाने पर लेने की अपील की गयी है जहां लोगों की भावनाएं फलस्तीन पर कब्जे के समर्थन में हैं.
आलेख में लिखा है ‘यदि आपकी पहुंच आग्नेयास्त्र तक है तो उसे अपने साथ लेकर चलें ताकि हमले के दौरान जब आपकी गाड़ी रुक जाए तो आप अपने काम को अंजाम दे सकें.’ मैगजीन में कहा गया है कि आतंकवादियों को हमेशा मरने के लिए तैयार रहना चाहिए.