scorecardresearch
 

मुसलमान राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें: कटियार

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के विवादित स्थल पर अपना दावा छोड़ दें और वहां भव्य राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त करें.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के विवादित स्थल पर अपना दावा छोड़ दें और वहां भव्य राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त करें.

कटियार ने कहा, ‘राष्ट्र हित में यह उचित होगा कि अयोध्या के विवादित स्थल से मुसलमान अपना दावा छोड़ दें और भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त कर विश्व एकता का संदेश दें.’

उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान ऐसा नहीं करेंगे और इलाहाबाद उच्च न्यायालय का अयोध्या के विवादित स्थल पर मालिकाना हक को लेकर आया फैसला ही नजीर बना तो देश में अन्य ऐसे ही विवादित स्थलों पर भी टाइटिल शूट के मामले सामने आयेंगे.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास की इस चेतावनी पर कि अगर उन्हें (कटियार को) पार्टी से नहीं निकाला गया तो साधु संत भाजपा का साथ छोड़ देंगे, के जवाब में कटियार ने कहा कि वह महान संत हैं, उनके शब्द हमारे लिए आर्शीवाद हैं और हमारी कामना है कि वह सुलह समझौते के अपने प्रयास में सफल हों.

Advertisement

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने के निर्णय पर कटियार ने कहा कि हम भी उच्चतम न्यायालय होते हुए जनता की अदालत और फिर संसद में जायेंगे.

विनय कटियार ने यह भी कहा कि अयोध्या विवाद के लिए संसद में एक कानून बने क्योंकि यह हिन्दुओं की आस्था का प्रश्न है और शरीर बंट सकता है लेकिन आराध्य देव की जन्मस्थली नहीं बंट सकती.

Advertisement
Advertisement