भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के विवादित स्थल पर अपना दावा छोड़ दें और वहां भव्य राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त करें.
कटियार ने कहा, ‘राष्ट्र हित में यह उचित होगा कि अयोध्या के विवादित स्थल से मुसलमान अपना दावा छोड़ दें और भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त कर विश्व एकता का संदेश दें.’
उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान ऐसा नहीं करेंगे और इलाहाबाद उच्च न्यायालय का अयोध्या के विवादित स्थल पर मालिकाना हक को लेकर आया फैसला ही नजीर बना तो देश में अन्य ऐसे ही विवादित स्थलों पर भी टाइटिल शूट के मामले सामने आयेंगे.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास की इस चेतावनी पर कि अगर उन्हें (कटियार को) पार्टी से नहीं निकाला गया तो साधु संत भाजपा का साथ छोड़ देंगे, के जवाब में कटियार ने कहा कि वह महान संत हैं, उनके शब्द हमारे लिए आर्शीवाद हैं और हमारी कामना है कि वह सुलह समझौते के अपने प्रयास में सफल हों.
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने के निर्णय पर कटियार ने कहा कि हम भी उच्चतम न्यायालय होते हुए जनता की अदालत और फिर संसद में जायेंगे.
विनय कटियार ने यह भी कहा कि अयोध्या विवाद के लिए संसद में एक कानून बने क्योंकि यह हिन्दुओं की आस्था का प्रश्न है और शरीर बंट सकता है लेकिन आराध्य देव की जन्मस्थली नहीं बंट सकती.