scorecardresearch
 

मुसलमानों ने पवित्र कुरान के अपमान का विरोध किया

मध्य एथेंस में पुलिस की ओर से एक इराकी आवज्रक के कुरान के कथित अपमान के खिलाफ सैकड़ों मुसलमानों ने प्रदर्शन किए.

Advertisement
X

मध्य एथेंस में पुलिस की ओर से एक इराकी आवज्रक के कुरान के कथित अपमान के खिलाफ सैकड़ों मुसलमानों ने प्रदर्शन किए जबकि पुलिस को आंसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड दागने पड़े. झड़प संसद के बाहर हुई.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी. उन्होंने मध्य सिनतागमा स्क्वायर पर एक लग्जरी होटल की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. अल्लाह अकबर के नारे लगाते और कुरान शरीफ क प्रतियां लिए करीब 1500 मुस्लिक आव्रजकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement