श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक को पिछले महीने मैसूर में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बेलगाम में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि उन्हें कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और शहर में हिंसा भड़काने के लिए शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया. शहर में दो जुलाई को एक मदरसा को अपवित्र किये जाने को लेकर हिंसा और साम्प्रदायिक संघर्ष भड़क उठा था जिसमें तीन लोग मारे गये. इसबीच शहर पुलिस उदयगिरि इलाके के निवासी फैयाज को कथित तौर पर भड़काऊ सामग्री वाले पम्फलेट का वितरण करने के लिए हिरासत में लिया है.
मुतालिक को पहले बेलगाम पुलिस ने 27 जनवरी को भड़काऊ नारों वाले पम्फलेट दावणगेरे में वितरित करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था. मामले में उन्हें जमानत दिये जाने के बाद मैंगलोर की एक पुलिस टीम ने मुतालिक को 28 जनवरी को एक पब पर हमले के मामले में फिर गिरफ्तार कर लिया था.