श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा है कि चड्डी अभियान चलाने वालों के खिलाफ वह अदालत में याचिका दायर करेंगें. मुतालिक ने कहा कि चड्डी अभियान गलत था और यह नहीं चलाया जाना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि महिला वकीलों समेत कुल 25 वकीलों की एक टीम बनाई गई है ताकि उन लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जा सके जिन्होंने उन्हें चड्डियां भेजी थीं.
श्रीराम सेना के विरोध में कुछ लोगों ने चड्डी अभियान चलाया था और लोगों से आग्रह किया था कि मुतालिक को चड्डियां भेजी जाएं. इस अपील पर श्रीराम सेना के हुबली स्थित मुख्यालय पर लोगों ने 1500 चड्डियां भेजी थीं.