scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर और करनाल बने NCR का हिस्सा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का दायरा और बढ़ गया है. इसमें यूपी के मुजफ्फरनगर और हरियाणा के जींद और करनाल को शामिल करने को मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का दायरा और बढ़ गया है. इसमें यूपी के मुजफ्फरनगर और हरियाणा के जींद और करनाल को शामिल करने को मंजूरी मिल गई है.

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की बैठक के बाद तीन जिलों को एनसीआर में शामिल करने के निर्णय की घोषणा की है. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली और राजस्थान सरकार के मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

नायडू ने कहा कि एनसीआर में और अधिक क्षेत्रों को शामिल करने की मांगों को देखने के लिए एक समिति नियुक्त की गई है. यह समिति एनसीआर में शामिल किए जाने वाले क्षेत्रों से संबंधित पहलुओं को देखेगी.

उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र को शामिल करने से पहले संबंधित राज्य सरकार का मत भी जाना जाएगा. मथुरा को एनसीआर में शामिल करने का अभिवेदन आया था, जो अब समिति और यूपी सरकार को भी भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement