scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुरः प्रेमी के इनकार पर थाने ले जाकर की शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दबंग दुल्हन की कहानी सामने आई. अपने प्रेमी की बेवफाई से परेशान शिवांगी नाम की लड़की ने अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाई तो पुलिस भी उसके साथ खड़ी हो गई.

Advertisement
X

मुज़फ्फरपुर की एक दबंग दुल्हन की कहानी सामने आई. घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है. अपने प्रेमी की बेवफाई से परेशान शिवांगी नाम की लड़की ने अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाई तो पुलिस भी उसके साथ खड़ी हो गई.

Advertisement

इसके बाद पुलिस स्टेशन में शादी की रस्मे अदा हुई और बाकायदा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर दुल्हन ससुराल के लिए रवाना हो गयी.

शिवांगी और केशव के बीच कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच शिवांगी गर्भवती भी हो गयी. तब शिवांगी के सब्र का बांध टूट पड़ा.

हंगामे के बाद पुलिस आई और मामला थाने जा पहुंचा. शिवांगी के पास प्रेगनेंसी रिपोर्ट और बालिग होने का सर्टिफिकेट भी था. पुलिस ने पहले तो मामले को टालने की कोशिश की लेकिन शिवांगी नहीं मानी.

आखिरकार थाने के भीतर ही दोनो की शादी कराई गई. सिंदूर मंगाया गया और मिठाई भी आई. दोनों ने एक दूसरे के गले में माला पहनाई और थाने में दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हुआ. आखिरकार थाने से दबंग दुल्हन और उसकी सहेलियों की बारात दूल्हे के साथ विदा हुई.

Advertisement
Advertisement