scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर कांड: बेटे को JDU से निकाले जाने के बाद पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने तोड़ी चुप्पी

मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस बात के सबूत मिले कि इस कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के राजीव रावत के साथ संबंध थे. इस बात का खुलासा होने के बाद राजीव रावत को जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से संबंधों को लेकर सुर्खियों में आए पूर्व मंत्री दामोदर रावत के बेटे राजीव रावत के खिलाफ जेडीयू ने कार्रवाई की है. राजीव रावत को युवा जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया है. बेटे को निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने रविवार को चुप्पी तोड़ी है.

आपको बता दें कि दामोदर रावत बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2008 में उन्होंने समाज कल्याण विभाग का मंत्री पद संभाला था और ढाई साल तक मंत्री पद पर रहते उन्हें याद नहीं कि कभी वो ब्रजेश ठाकुर से मिले भी.

अपने बेटे राजीव रावत को युवा जेडीयू से निष्कासित किए जाने के बाद दामोदर रावत ने सफाई देते हुए खुद के साथ अपने बेटे को भी निर्दोष बताया है. रावत ने कहा कि उनका ब्रजेश ठाकुर से कोई रिश्ता नहीं रहा है और न ही वह समाज कल्याण मंत्री रहते कभी मुजफ्फरपुर गए. दामोदर रावत ने कहा कि वे सीबीआई की जांच का सामना करने को तैयार हैं.

Advertisement

ब्रजेश ठाकुर से संबंधों को लेकर अपने बेटे राजीव रावत को पार्टी से निकाले जाने पर दामोदर रावत ने कहा की प्रदेश नेतृत्व ने कार्रवाई के पहले बेटे राजीव रावत को इस फैसले की कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि वह पार्टी के फैसले पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं, लेकिन उनका बेटा पूरी तरह से बेकसूर है.

युवा जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि राजीव रावत पार्टी में कई बार से युवा जेडीयू कमिटी में रहे हैं. जैसे ही ब्रजेश ठाकुर के साथ संलिप्तता का मामला संज्ञान में आया तो उन्हें युवा जेडीयू प्रदेश महासचिव के पद से निष्काषित कर दिया. ब्रजेश ठाकुर के होटल में राजीव रावत का आना-जाना, उनके साथ उठना-बैठना, ये सारी बातें सीबीआई की जांच में आईं हैं.

कुशवाहा ने कहा कि दोनों में काफी करीबी संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को पहले से जानकारी होती तो पहले ही कार्रवाई की जाती.

Advertisement
Advertisement