आम आदमी पार्टी के पदों से इस्तीफा देने के बाद योगेंद्र यादव ने सफाई दी है. रविवार को ट्वीट कर उन्होंने साफ किया है कि नवीन जयहिंद से मतभेद उनके इस्तीफे की वजह नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि उनके इस्तीफे को नवीन से जोड़ा जा रहा है और वह उन्होंने बताया कि राजनीतिक मामलों की समिति के सामने उन्होंने अपने इस्तीफे की असल वजह शनिवार को बता दी थी. AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जून को होने जा रही है. इसमें योगेंद्र यादव और नवीन जयहिंद के इस्तीफे पर विचार करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
My decision is not related to differences with my colleague Naveen Jaihind. Won't take such a decision on a small matter.
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) May 31, 2014
Surprised at attempts to link my resignation to Naveen. Had explained real reasons to PAC yesterday. Will spell out at NE meet 6-8 June.
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) June 1, 2014
गौरतलब है कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप झेल रहे पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने पीएसी (Political Affairs Committee) की सदस्यता के साथ-साथ हरियाणा प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. योगेंद्र यादव ने हरियाणा और बिहार में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया है. उनके अलावा नवीन जयहिंद ने भी इस्तीफा दिया है. हालांकि दोनों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है.