भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के रेड्डी बंधुओं को मंत्री बनाने को लेकर दिए गए बयान के बाद कनार्टक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि रेड्डी बंधुओं को मंत्री बनाने का फैसला मेरा था और इसे लेकर मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था.
इससे पहले सुषमा स्वराज ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं को बढ़ावा देने वाले अरुण जेटली, अनंत कुमार और वेंकैया नायडू हैं. उन्हीं के दबाव में आकर इनकों मंत्री पद दिया गया.