scorecardresearch
 

संजय दत्त संजू की बेटी ने कहा, मैं पापा के हर फैसले के साथ हूं

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने आज तक से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें अपने पिता की सजा के बारे में देर रात तीन बजे पता चला था. त्रिशाला के मुताबिक उनकी दोस्त ने उन्हें संजय दत्त की सजा के बारे में बताया था.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने आज तक से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें अपने पिता की सजा के बारे में देर रात तीन बजे पता चला था. त्रिशाला के मुताबिक उनकी दोस्त ने उन्हें संजय दत्त की सजा के बारे में बताया था.

Advertisement

त्रिशाला ने कहा, 'मेरी दोस्त ने मुझे देर रात तीन बजे कॉल करके 93 ब्लास्ट के फैसले के बारे में बताया था. मैंने सुनते ही टीवी खोली और मान्यता को मेसेज करके पूछा था कि क्या ये सच है. उन्होंने बताया ऐसा हो रहा है, जिसे सुनकर मैं सकते में आ गई.'

त्रिशाला ने कहा, 'मैं इस फैसले के लिए तैयार नहीं थी. मुझे लगा था कि इस मामले में अदालत की सुनवाई में से एक सुनवाई है. मुझे जरा भी इल्म नहीं था कि यह अंतिम फैसला था इसलिए मैं टूट सी गई थी.'

त्रिशाला के मुताबिक, 'फैसले के अगले दिन मैंने अपने पिता से बात की. मैं खुद को सांत्वना नहीं दे पा रही थी. मेरे पिता ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनने के लिए कहा.'

जुबैनिसा काजी के बारे में त्रिशला ने कहा, 'मैं माफी की अपील के बारे में चल रहे विवाद पर कुछ नहीं बोलना चाहती. एक बेटी होने जुबैनिसा काजी की बेटी का उनके लिए माफी की अपील जायज है. मैं अपने पिता के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहती हूं. मैं अपने पिता को अपनी जिंदगी में चाहती हूं.'

Advertisement

त्रिशाला ने कहा, 'मैं अपने पिता का आदर करती हूं और उनके साथ खड़ी हूं. और बेटियों की तरह ही मैं भी अपने पिता की माफी चाहती हूं. लेकिन मुझे मालूम है कि मेरे पिता कानून की रिस्पेक्ट करते हैं और मैं उनके हर फैसले में उनके साथ हूं.'

त्रिशाला ने कहा, 'मैं नहीं चाहती मेरे भाई-बहन (मान्यता के बच्चे) मेरे जैसा बचपन देखें. मैं चाहती हूं उनके बचपन में पिता उनके साथ हों.'

स्वर्गीय सुनील दत्त को याद करते हुए त्रिशाला ने कहा, 'इस समय हम दादाजी (सुनील दत्त) को बहुत मिस कर रहे हैं. दादा जी हमारे परिवार का एक मजबूत स्तंभ थे.'

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं त्रिशाला. ऋचा शर्मा की मृत्यु हो चुकी है. गौरतलब है कि संजय दत्त को 93 ब्लास्ट मामले सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च 2013 को पांच साल की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement
Advertisement