scorecardresearch
 

सब्यसाची पांडा की पत्नी ने कहा- हत्यारा नहीं क्रांतिकारी है मेरा पति

सब्यसाची पांडा की गुरुवार रात गिरफ्तारी के बाद अदालत में उसकी तत्काल पेशी की मांग करते हुए इस माओवादी नेता की पत्नी सुभाश्री पांडा ने शुक्रवार को कहा कि उसका पति क्रांतिकारी है हत्यारा नहीं, जैसा कि ओडिशा पुलिस उसे बता रही है.

Advertisement
X
माओवादी नेता सब्यसाची पांडी की पत्नी सुभाश्री पांडा
माओवादी नेता सब्यसाची पांडी की पत्नी सुभाश्री पांडा

सब्यसाची पांडा की गुरुवार रात गिरफ्तारी के बाद अदालत में उसकी तत्काल पेशी की मांग करते हुए इस माओवादी नेता की पत्नी सुभाश्री पांडा ने शुक्रवार को कहा कि उसका पति क्रांतिकारी है हत्यारा नहीं, जैसा कि ओडिशा पुलिस उसे बता रही है.

Advertisement

मिली पांडा नाम से भी पहचानी जाने वाली सुभाश्री ने सब्यसाची की गिरफ्तारी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘वे उसे अदालत में पेश क्यों नहीं कर रहे हैं?’ सुभाश्री ने दावा किया कि उसके पति की गिरफ्तारी उसके मुख्यधारा में लौटने के रास्ते पर पहला कदम है.

उन्होंने कहा, ‘हमें दो वर्षों से उसे मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे आशा है कि उसकी गिरफ्तारी उसके मुख्यधारा में लौटने का रास्ता बनाएगी.’ यह पूछे जाने पर कि सब्यसाची ने आत्मसमर्पण किया या पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, सुभाश्री ने कहा, ‘उसे निश्चित रूप से गिरफ्तार किया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रांतिकारी आत्मसमर्पण नहीं कर सकता.’

सुभाश्री ने डीजीपी संजीव मारिक के इस बयान को खारिज किया कि पांडा को 25 सुरक्षाकर्मी सहित 59 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मेरा पति किसी व्यक्ति की हत्या के मामले में संलिप्त नहीं है. क्या उन्होंने वीडियो बनाया या तस्वीरें लीं? सुभाश्री ने पति के खिलाफ दर्ज 61 आपराधिक मामलों को ‘फर्जी’ बताया.

Advertisement
Advertisement