पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हूटिंग से नाराज चल रहे हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता इस अपमान का बदला लेगी. उन्होंने कहा, 'हूटिंग से मेरा नहीं, पूरे हरियाणा का अपमान हुआ है.'
पानीपत में कांग्रेस की 'विजय संकल्प रैली' में भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पीएम पद की गरिमा का खयाल नहीं रखा. हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
गौरतलब है कि हरियाणा में एक प्रोग्राम में पीएम मोदी की मौजूदगी में जब भूपिंदर सिंह हुड्डा बोलने लगे, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी तरह की घटना झारखंड की राजधानी रांची में सीएम हेमंत सोरेन के साथ भी हुई.
यही वजह है कि इन दिनों गैर बीजेपी शासित कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम की सभा में मौजूद न रहने का ऐलान कर दिया है. बहरहाल, इस मसले पर जमकर सियासत हो रही है.