आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि मेरा काम प्रत्येक फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी प्रमाणित करना है तो तीसरी पार्टी (शशि थरूर) को इससे क्या समस्या है. मोदी ने कहा कि हम कोच्चि फ्रेंचाइजी के मुद्दे पर बीसीसीआई को उचित जवाब देंगे और आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी नहीं करेंगे.
विदेशी मामलों के राज्य मंत्री शशि थरूर के कोच्चि फ्रेंचाइजी मामले पर हमला बोलने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी परेशान नहीं है और उन्होंने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि उनका काम प्रत्येक शेयरधारक की जानकारी हासिल कर उसे प्रमाणित करना है.
थरूर ने मोदी पर आरोप लगाया था कि कोच्चि फ्रेंचाइजी के हिस्सेदारों का खुलासा कर उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. इस बारे में मोदी ने कहा कि आईपीएल के आयुक्त के तौर पर मेरा काम प्रत्येक फ्रेंचाइजी के शेयरधारकों की जानकारी हासिल कर उन्हें प्रमाणित करना है, वर्ना मुझे कैसे पता चलेगा कि यह धन कहां से आ रहा है.
मोदी ने हैरत जताते हुए कहा कि तीसरी पार्टी (थरूर) को, जो किसी भी फ्रेंचाइजी में शेयरधारक नहीं हैं, आईपीएल फ्रेंचाइजी का ब्यौरा क्यों मुहैया कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह तब तक सुनंदा पुष्कर के बारे में नहीं जानते थे जब तक उन्होंने अखबार में इस ब्यूटीशियन के बारे में नहीं पढ़ा था. सुनंदा पुष्कर को रोंदेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड की कोच्चि फ्रेंचाइजी में 25 प्रतिशत इक्विटी में 19 फीसदी हिस्सेदारी दी गयी है, जो रिपोर्ट के मुताबिक थरूर के काफी करीब हैं और वह उनसे शादी की योजना भी बना रहे हैं.