बाल ठाकरे ने सामना में शाहरुख़ खान पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि शाहरुख़ खान ने इस बार फिर वानखड़े स्टेडियम पर माय नेम इज खान दिखने की कोशिश की पर नाकामयाब रहे.
सामना में लिखा गया है कि शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली गलौच, मारपीट और हंगामा करने के आरोप लगे हैं जिसको हर बार की तरह शाहरुख़ ने बेबुनियाद बताया है.
बाल ठाकरे ने आगे लिखा है कि कुछ कलाकार जो परदे पर नज़र आते हैं हकीकत में उनका व्यवहार अलग ही होता है. ये कलाकार हर जगह को अपना मंच समझते हैं और इसीलिए यहां भी जिंदा गाड़ दूंगा वाला डायलॉग मार देते हैं.