नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी का विरोध करने की खबरों पर सियासी बवाल मचने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मीडिया में आ रही खबरें गलत हैं. उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा.
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है, 'श्री नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर मेरी आपत्ति की खबरें पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं.'
पीएम उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, 'बीजेपी में पार्टी सर्वोपरि है और पीएम उम्मदीवार पर फैसला पार्टी ही करेगी. इस संबंध में किसी तरह की अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए.'
यह है शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट (ShivrajSingh Chouhan @ChouhanShivraj)
# Reports in certain sections of media around my objection to Shri @narendramodi being declared as PM candidate are baseless & misleading.
# In BJP, the party is supreme and it will decide and declare the PM candidate at right moment. Any speculation in this regard is avoidable.
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनावों तक बीजेपी की ओर से पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित न करने का मांग की है.
सूत्रों के मुताबिक, शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में 30 सीटों पर मुस्लिमों की भूमिका अहम है. इस लिहाज से मोदी के नाम का ऐलान होने से बीजेपी को उन सीटों पर नुकसान हो सकता है.
शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी.