पुलिस की सदैव आलोचना करने वाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि राजधानी दिल्ली के जो हालात हैं ऐसे में मेरी बेटी भी यहां असुरक्षित महसूस करती है.
एक चैनल के साथ बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आंकड़े दुखद और चौकाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमें इससे हिम्मत और मजबूत इरादे के साथ निपटना होगा. हालांकि ऐसी घटनाएं पूरे देश में हो रही है, लेकिन इस बारे में हम कोई सफाई नहीं दे सकते.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम स्कूल और कॉलेज जाते थे तो ऐसा कुछ नहीं होता था. राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था से नाखुशी जताते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति से मैं कतई संतुष्ट नहीं हूं.