सरकार के EPF पर टैक्स लेने के प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार पर बनाया गया उनका दबाव काम आ गया.
राहुल गांधी ने कहा कि वे सरकार के इस फैसले से खुश हैं क्योंकि अगर EPF निकासी पर टैक्स वसूला जाता तो यह निम्न वर्ग के लोगों के लिए परेशानी बनता. राहुल गांधी के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि आखिर में नौकरीपेशा लोगों की जीत हुई और सरकार को EPF टैक्स प्रस्ताव वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा. देर आए दुरुस्त आए.
आखिर में नौकरी पेशा लोगों की जीत हुई और सरकार को EPF tax वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा! देर आये दुरुस्त आये !
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 8, 2016
Finally the Govt was forced to listen to people and roll back the patently unfair tax on EPF (1/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 8, 2016
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी किसी को गलत तरीके से दबाने या किसी पर अत्याचार करने की कोशिश की जाती है तो मेरी कोशिश होती है, मैं ऐसे लोगों की मदद करूं.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी सरकार के फैसले पर कहा कि राहुल गांधी चाहते थे कि यह प्रस्ताव वापस लिया जाए. सरकार ने अच्छा कदम उठाया है.
आम लोगों की जीत है EPF टैक्स वापसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि EPF पर टैक्स प्रस्ताव को वापस लेना आम लोगों की जीत है. ममता ने कहा कि वह खुश हैं कि यह उनकी पार्टी ने यह मुद्दा सबसे पहले उठाया.
#EPFRollBack A victory for the common people. Happy that we were the first to raise this issue. Good
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 8, 2016