scorecardresearch
 

EPF टैक्स वापसी पर राहुल बोले- नौकरी पेशा लोगों की जीत हुई, मेरा दबाव काम आया

EPF निकासी पर टैक्स न लेने के फैसले से खुश कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने उनके दबाव की वजह से यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि आखिरकार नौकरीपेशा लोगों की जीत हुई है.

Advertisement
X
राहुल गांधी प्रस्ताव वापस लेने के लिए खुदको बताया वजह
राहुल गांधी प्रस्ताव वापस लेने के लिए खुदको बताया वजह

Advertisement

सरकार के EPF पर टैक्स लेने के प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार पर बनाया गया उनका दबाव काम आ गया.

राहुल गांधी ने कहा कि वे सरकार के इस फैसले से खुश हैं क्योंकि अगर EPF निकासी पर टैक्स वसूला जाता तो यह निम्न वर्ग के लोगों के लिए परेशानी बनता. राहुल गांधी के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि आखिर में नौकरीपेशा लोगों की जीत हुई और सरकार को EPF टैक्स प्रस्ताव वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा. देर आए दुरुस्त आए.

राहुल गांधी ने कहा कि जब भी किसी को गलत तरीके से दबाने या किसी पर अत्याचार करने की कोशिश की जाती है तो मेरी कोशिश होती है, मैं ऐसे लोगों की मदद करूं.

Advertisement

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी सरकार के फैसले पर कहा कि राहुल गांधी चाहते थे कि यह प्रस्ताव वापस लिया जाए. सरकार ने अच्छा कदम उठाया है.

आम लोगों की जीत है EPF टैक्स वापसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि EPF पर टैक्स प्रस्ताव को वापस लेना आम लोगों की जीत है. ममता ने कहा कि वह खुश हैं कि यह उनकी पार्टी ने यह मुद्दा सबसे पहले उठाया.

Advertisement
Advertisement