बैंकों से कर्ज लेकर जमा न करने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने खुद पर लगे आरोपों से अपने बेटे को अलग बताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उन पर लगे आरोपों का उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या से कोई लेना-देना नहीं है.
माल्या ने लिखा - 'मेरे बिजनेस से मेरे बेटे का कोई वास्ता नहीं है, इसलिए उसे गाली देना और कोसना सही नहीं है. उसे इस सब से दूर रखें.'
My son Sid does not deserve all this hatred and abuse. He has had nothing to do with my business. Shower abuse on me if you must but not him
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 29, 2016
एसबीआई समेत देश के 17 बैंकों से कर्ज लेकर जमा न करने वाले माल्या ने कहा कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया इसलिए उसे उनके बिजनेस से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने कहा, 'अगर किसी को गाली देनी है तो मुझे दे, मेरे बेटे को नहीं.'
My son Sid @sidmallya does not deserve all this abuse as he had nothing to do with my business. Slam me if you must but not a young man.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 29, 2016