आईपीएल 3 का फाइनल खत्म होते ही ललित मोदी का विकेट भी उखड़ गया. बीसीसीआई ने नियम 32 सात के तहत मोदी को निलंबित कर दिया. हालांकि मोदी ने बोर्ड के इस फैसले पर सख्त एतराज जताया है.
रात करीब 1 बजकर 22 मिनट पर मोदी ने फोन पर आजतक से खास बातचीत में बताया कि बीसीसीआई का ये फैसला बिलकुल ही जायज नहीं है. मोदी ने कहा कि ये एक गैरसांवैधानिक और बेतुका निर्णय है जिसका कोई आधार नहीं है. मोदी ने ये भी कहा कि वो बोर्ड के इस फैसले का जल्द ही करारा जवाब देंगे.