इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2014 में मशहूर कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी पगड़ी उनके लिए वर्दी है और ये मुझे मेरे कर्तव्यों का ध्यान दिलाती रहती है.
उन्होंने कहा, 'मैं पगड़ी इसलिए नहीं पहनता कि मैं भगत सिंह जैसा हूं. मेरी पगड़ी मेरी वर्दी है. ये मुझे मेरे कर्तव्यों का ध्यान दिलाती रहती है क्योंकि इसे भगत सिंह ने पहना था.'
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भगवंत बोले, 'मोदी सरकार ने कहा कि वो 100 दिनों में काला धन वापस लाएगी. लेकिन काला धन कहां है? मोदी ब्राजील, नेपाल, जापान में बोलते हैं लेकिन हिंदुस्तान से नहीं बोलते हैं. मोदी जी को इस बात का अहसास नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री की कुर्सी साइलेंट मोड पर है. वो तो मनमोहन सिंह से भी ज्यादा चुप हैं.'
उन्होंने कहा, 'अगर कोई व्यक्ति मेहनत करके टैक्स भरता है, तो वो हमारी नजर में आम आदमी है. लेकिन अगर एक रिक्शावाला 10 रुपये अतिरिक्त मांग लेता है तो हम उसे भ्रष्ट बना देते हैं.'
मोदी के टीचर्स डे के भाषण पर टिप्पणी करते हुए भगवंत मान बोले, 'मोदी जी जब छात्र-छात्राओं को भाषण दे रहे थे तो वे सो रहे थे. ये अच्छा विचार था कि टीचर्स डे पर प्रधानमंत्री भाषण दें लेकिन इसमें शामिल होना बच्चों के लिए अनिवार्य करना गलत था.' उन्होंने मोदी सरकार के 'अच्छे दिन' पर तंज कसते हुए कहा, 'चलो अच्छे दिन तो नहीं आए, काले धन तो ले आओ.'