आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आजकल यूपी की यात्रा कर रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन श्रीश्री का कहना है कि उनकी ये यात्रा गैर राजनीतिक है. उनके इस दौरे का मकसद लोगों की भलाई है.
श्रीश्री रविशंकर से जब पूछा गया कि वह उनकी यात्रा में अमेठी पड़ाव के रूप में नहीं है इसके जवाब में श्रीश्री ने कहा कि कभी मौका मिला तो वह जाएंगे.
आजतक संवाददाता ने जब श्रीश्री से पूछा कि ऐसा कहा जा रहा है कि आयोजकों को अमेठी दौरे को लेकर डराया गया है तो श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है आप आयोजकों से पूछ सकते हैं.
आगे श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि वह राहुल गांधी का सम्मान करते हैं और मुझे उम्मीद है कि उनको भी मुझसे कोई दिक्कत नहीं होगी.
टीम अन्ना के बारे में पूछे गए सवाल पर आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि टीम अन्ना के लोग बड़े निष्ठावान हैं और सबसे बड़ी चीज कि अन्ना जी का लक्ष्य साफ है.
हालांकि श्रीश्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार सशक्त लोकपाल लाने के पक्ष में दिख रही है.