scorecardresearch
 

26 जनवरी को ओबामा को तोहफे में दी जाएगी मैसूर की मशहूर सिल्क शॉल

भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूती देने के लिए अब मैसूर की सिल्क शॉल काम आएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस के मौके पर मैसूर की मशहूर सिल्क शॉल तोहफे में दी जाएगी. ओबामा इस 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

Advertisement
X
बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी
बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी

भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूती देने के लिए अब मैसूर की सिल्क शॉल काम आएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस के मौके पर मैसूर की मशहूर सिल्क शॉल तोहफे में दी जाएगी. ओबामा इस 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

Advertisement

ओबामा को शॉल गिफ्ट करने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से मैसूर में स्थित कर्नाटका सिल्क कॉर्पोरेशन(केएसआईसी) को 50 शॉल्स का ऑर्डर दे दिया है. केएसआईसी के चेयरमैन डी. बासवराज ने कहा कि हमें शॉल्स बनाने का ऑर्डर मिला है. यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है. हम इन शॉल्स को बनाने के लिए रात दिन काम कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है, जब ओबामा को कर्नाटक का मशहूर सिल्क गिफ्ट में मिल रहा है. इससे पहले भी 2010 में बेंगलुरु के एक परिवार की ओर से मिशेल ओबामा को 70 ग्राम की सिल्क की साड़ी तोहफे में दी गई थी.

याद रहे कि बराक ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पीएम मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ओबामा को भारत आने का न्योता दिया था. ओबामा ने मोदी के भारत पहुंचने के बाद मोदी का न्योता स्वीकार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement