कर्नाटक के मैसूर में बीजेपी कार्यकर्ता के राजू की हत्या के बाद तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस राजू के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है और बीजेपी ने सोमवार को मैसूर बंद का ऐलान किया है.
राजू पर दरांती से किया हमला
राजू की हत्या मैसूर के उदयगिरी इलाके में की गई, जब वो एक चाय की दुकान के पास खड़े थे. उसी वक्त कुछ लोग एक
बाइक पर वहां आए और उन पर दरांती से हमला करके फरार हो गए.
मंदिर बनाने से नाराज थे कई लोग
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजू कई सामाजिक कामों में शामिल थे. उन्होंने अपने इलाके में गणपति
मंदिर बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे कई लोग नाराज थे. शायद यही उनकी हत्या की वजह है.
बीजेपी ने किया बंद का ऐलान
जोशी ने कहा कि उन्होंने लोगों से बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. बीजेपी ने पुलिस से मांग की है कि
हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर में दोबारा ऐसी वारदात न हो.