scorecardresearch
 

मैसूर में BJP कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव, आज शहर बंद

राजू की हत्या मैसूर के उदयगिरी इलाके में की गई, जब वो एक चाय की दुकान के पास खड़े थे. उसी वक्त कुछ लोग एक बाइक पर वहां आए और उन पर दरांती से हमला करके फरार हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक के मैसूर में बीजेपी कार्यकर्ता के राजू की हत्या के बाद तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस राजू के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है और बीजेपी ने सोमवार को मैसूर बंद का ऐलान किया है.

राजू पर दरांती से किया हमला
राजू की हत्या मैसूर के उदयगिरी इलाके में की गई, जब वो एक चाय की दुकान के पास खड़े थे. उसी वक्त कुछ लोग एक बाइक पर वहां आए और उन पर दरांती से हमला करके फरार हो गए.

मंदिर बनाने से नाराज थे कई लोग
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजू कई सामाजिक कामों में शामिल थे. उन्होंने अपने इलाके में गणपति मंदि‍र बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे कई लोग नाराज थे. शायद यही उनकी हत्या की वजह है.

Advertisement

बीजेपी ने किया बंद का ऐलान
जोशी ने कहा कि उन्होंने लोगों से बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. बीजेपी ने पुलिस से मांग की है कि हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्च‍ित किया जाए कि शहर में दोबारा ऐसी वारदात न हो.

Advertisement
Advertisement