scorecardresearch
 

झारखंड: आसमान से गिरा 'रहस्यमयी गुब्बारा' तो... लोगों में छाई दहशत

गुब्बारे में एक यन्त्र लगा था और साथ ही गुब्बारे से हल्का गैस का रिसाव भी हो रहा था. जिसकी वजह से ग्रामीण इसे दूसरे देश से आया खोजी यंत्र बताने लगे.

Advertisement
X
रहस्यमयी गुब्बारा
रहस्यमयी गुब्बारा

Advertisement

झारखंड के नेतरहाट इलाके में मंगलवार को एक रहस्यमयी गुब्बारे के गिरने से स्थानीय लोगों में दहशत छा गई.  लोगों की जैसे ही इस पर नजर पड़ी वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. आनन-फानन में गुब्बारे को देखने के लिए लोगों की भरी भीड़ इकठ्ठा हो गई. बाद में इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर बताया कि वास्तव में यह गुब्बारा मौसम विभाग का है.

गुब्बारे में लगे यन्त्र और उससे निकलती गैस से लोग डरे

दरअसल इस गुब्बारे में एक यन्त्र लगा था और साथ ही गुब्बारे से हल्का गैस का रिसाव भी हो रहा था. जिसकी वजह से ग्रामीण इसे दूसरे देश से आया खोजी यंत्र बताने लगे. तो कोई उसे विस्फोटक होने की आशंका जताने लगा. बाद में पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रबर का बना यह गुब्बारा मौसम विभाग का था जो किन्हीं तकनीकी वजहों से खराबी का शिकार बन गिर पड़ा था. वैसे इस तरह के गुब्बारों का उपयोग मौसम विभाग द्वारा तकनीकी माध्यम से आंकड़े जुटाने के लिए किया जाता है.

Advertisement

रांची के मौसम विभाग से छोड़ा गया हो गुब्बारा

मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक ऐसे गुब्बारे अक्सर क्षेत्र का तापमान, हवा की स्पीड और प्रेशर को जांचने के लिए विभाग की ओर से छोड़े जाते हैं. देशभर में ऐसे 36 स्टेशन हैं जहां से समय-समय पर गुब्बारे छोड़े जाते हैं.

ऐसा संभव है कि नेतरहाट में मिला गुब्बारा रांची के मौसम विभाग से छोड़ा गया हो. इन गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस भरी होती है जो इन्हें ऊपर उठाती है. अगर किन्हीं वजहों से इनमें छेद हो जाए तो  गैस रिसने की सूरत में ये जमीन पर आ गिरते हैं.

 

Advertisement
Advertisement