scorecardresearch
 

पूर्वी दिल्ली में लगी रहस्यमयी आग, नगर निगम ने दिए जांच के आदेश

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में देखने को मिली भयंकर और रहस्यमयी आग. खड़े हो रहे कई सवाल. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिए जांज के आदेश.

Advertisement
X
पांडवनगर की आग
पांडवनगर की आग

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में स्थित मार्केट में कल लगी आग से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां मौजूद 200 से अधिक दुकानें हैं जो आग की चपेट में आ सकती थीं. कल दोपहर 4 से 8 बजे तक पूरे इलाके की नालियों में आग धधकती रही. बीच बीच में ब्लास्ट भी हुए. आग की लपटें 20 फीट तक पहुंच गई थीं. आग के दौरान पूरा मार्केट खाली करा दिया गया था. लोग घरों से बाहर भाग निकले थे.

केमिकल गोदाम पर फूटा गुस्सा
बुधवार को लगी आग से लोग बेहद गुस्से में दिखे यही वजह है कि गुरुवार को गोदाम पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों को कहना है कि यहां केमिकल के गोदाम बने हुए हैं. रात को कई ऑटो व ट्रक रोजाना कैमिकल उतारते है. हालांकि कल से गोदामों के शटर डाउन हैं और गोदाम के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के साथ-साथ महिलाएं हैं गुस्सा
स्थानीय लोगों का इन गोदामो पर आक्रोश फूट पड़ा. महिलाओं का कहना है कि इन गोदामों की वजह से कई जानें जाते-जाते बची हैं. महिलाओं का कहना है कि अगर ये गोदाम बंद नही किए गए तो आने वाले दिनों में बहुत बडा हादसे हो सकतो हैं.

250 दुकानो तक पहुंची आग की लपटें, मंदिर भी धुआं-धुआं
वहां मौजूद दुकानों की दीवारों पर आग का असर साफ-साफ देखा जा सकता है. वहां मौजूद शीतला देवी मंदिर की दीवारें आग की वजह से पूरी तरह काली हो गई हैं. आज दिन भर पास में ही शीतला देवी मंदिर है.. आग की वजह से पूरे मंदिर में आग की लपटो से दीवारे काली हो गई है. आज दिन भर यहां सफाई ही होती रही.

पूर्वी दिल्ली के मेयर ने शुरू की जांच
आग की घटना पर पूर्वी दिल्ली एमसीडी की मेयर ने जांच की बातें कही हैं. साथ ही वहां मौजूद गोदामों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है. सत्या शर्मा मेयर नगर निगम ने कहा है कि अवैध गोदाम मालिकों पर कार्रवाई होगी. हालांकि इलाके में जिनके घरो में दुकाने और गोदाम बने है वो लोग इन बातों से इंकार कर रहे है. पर हर कोई इस बात से सहमत है कि आग कैमिकल से ही लगी है. जाहिर है चंद लोगों के फायदे के लिए चल रहे इस तरह के कारोबार पर अगर रोक ना लगी तो भविष्य में बड़े नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.


Advertisement
Advertisement