scorecardresearch
 

फेडरर को हटाकर नडाल बने नंबर वन

फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल अपने पसंदीदा रोलां गैरां की लाल बजरी पर पांचवीं बार खिताब जीतने के साथ ही फिर से दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गये. उन्होंने 11 महीने बाद रोजर फेडरर से फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement
X

फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल अपने पसंदीदा रोलां गैरां की लाल बजरी पर पांचवीं बार खिताब जीतने के साथ ही फिर से दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गये. उन्होंने 11 महीने बाद रोजर फेडरर से फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement

फ्रेंच ओपन में पांचवां खिताब जीतने से नडाल को इतने अंक मिल गये जिससे कि वह फेडरर को नंबर एक से हटाने में सफल रहे. वह पहले भी 46 सप्ताह तक नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रहे थे लेकिन जुलाई 2009 में फेडरर ने उन्हें इससे हटा दिया था. नडाल ने रविवार को रोबिन सोडरलिंग को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता.

उन्होंने फिर से शीर्ष पर पहुंचने के बारे में कहा, ‘मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मैच के बाद मैं नंबर एक के बारे में सोच रहा था.’ फेडरर यदि एक सप्ताह और नंबर एक रहते तो वह पीट संप्रास के कुल 286 सप्ताह के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर लेते. फेडरर ने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता था लेकिन इस बार पिछले सप्ताह उन्हें सोडरलिंग ने क्वार्टर फाइनल में हरा दिया था. वह अब नडाल की जगह दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं.

Advertisement

सोडरलिंग लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पराजित हुए लेकिन इससे वह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छह पर पहुंचने में सफल रहे. नोवाक ड्यूकोविच तीसरे, एंडी मुर्र चौथे और निकोले डेवीडेंको पांचवें नंबर पर कायम हैं जबकि एंडी रोडिक एक पायदान ऊपर सातवें जबकि मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो दो पायदान नीचे आठवें नंबर पर चले गये हैं.

Advertisement
Advertisement