दुनिया के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को मैड्रिड मास्ट्र्स टेनिस टूर्नामेंट में काफी संघर्ष करने के बाद जीत नसीब हुई.
सत्र की सत्रहवीं जीत दर्ज करने के लिए नडाल ने लातविया के अर्नेस्ट्स गुल्बिस को 7-5, 3-6, 6-3 से पराजित किया. नडाल ने यह मुकाबला 2 घंटे 21 मिनट में जीता.
नडाल ने 2005 में मैड्रिड मास्ट्र्स खिताब जीता था. वे इस सत्र में फ्रेंच ओपन और विंबलडन सहित अब तक कुल आठ खिताब जीत चुके हैं.
अगले दौर में नडाल का सामना 15वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी रिचर्ड गैस्कवेट से होगा. रिचर्ड ने अमेरिका के मार्डी फिश को 6-7 (3-7), 6-4, 6-3 से पराजित किया.
एक अन्य मुकाबले में खराब फार्म से जूझ रहे 11वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के स्टार खिलाड़ी जेम्स ब्लैक को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें फ्रांस के गिलीज सिमोन ने 3-6, 6-1, 6-4 से हराया.