scorecardresearch
 

नगालैंड में 100 उम्मीदवार करोड़पति, सबसे अमीर BJP का प्रत्याशी

पूर्वोत्तर भारत में इन दिनों चुनावों का जोर है, नगालैंड और मेघालय में कल वोट डाले जाएंगे. वहीं 18 फरवरी को त्रिपुरा में पहले ही चुनाव संपन्न कराया जा चुका है, हालांकि 3 मार्च को एक साथ इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में मतगणना की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

नगालैंड भारतीय राजनीति के लिहाज से बहुत छोटा राज्य है, और मंगलवार को इस राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन एक खास बात आपको चौंका सकती है कि यहां आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं.

पूर्वोत्तर भारत में इन दिनों चुनावों का जोर है, नगालैंड और मेघालय में कल वोट डाले जाएंगे. वहीं 18 फरवरी को त्रिपुरा में पहले ही चुनाव संपन्न कराया जा चुका है, हालांकि 3 मार्च को एक साथ इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में मतगणना की जाएगी.

नगालैंड में 13वीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में कुल 195 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 100 उम्मीदवार करोड़पति हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा में करीब 51 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और अतीजू विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी केएल चिशी राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

Advertisement

केएल चिशी की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास 38,16,68,455 रुपये की संपत्ति है. इस बुजुर्ग नेता के पास 1,71,68,455 रुपये चल संपत्ति के रूप में है, जबकि 34.65 करोड़ अचल संपत्ति है.

खास बात यह है कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चिशी की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में 50.19 करोड़ की संपत्ति थी, जिसमें अब करीब 12 करोड़ की गिरावट आई है.

दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री और नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की ओर से सीएम पद के प्रत्याशी नेफू राव ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए 28,14,75,867 रुपये बताया है. उनके पास लैंड क्रूजर पार्डो और बीएमडब्ल्यू मिनी एफ 56 कूपर जैसे लग्जरी कार भी हैं.

कुल उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की ओर से हैं. फ्रंट के 41 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि एनडीपीपी की ओर से 22 के अलावा बीजेपी, एनपीपी तथा जेडीयू से 9-9 प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं एनसीपी से एक और 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी अमीर हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

Advertisement
Advertisement