नगालैंड के एक दंपति और उनके दोस्त के साथ बेंगलुरु के बाहरी इलाके हेसरघट्टा के पास चार लोगों ने मारपीट की. पुलिस उपाधीक्षक कोणप्पा रेड्डी ने बताया कि 25 अक्टूबर को दंपति और उनके दोस्त पर हमला करने वाले चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि एक शख्स अपने एक दोस्त के साथ अपनी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाने नृत्यग्राम गया था. नगालैंड के रहने वाले इन लोगों वहां करीब 45 मिनट बिताए और शाम को जब जाने वाले थे तो उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया.
बारिश के दौरान जब वे टायर बदल रहे थे तभी एक कार आकर रुकी और चार लोगों ने कन्नड़ भाषा में उनसे पूछा कि वे क्या कर रहे हैं. तीनों भाषा नहीं समझ पाये और जवाब नहीं दे सके. तभी चारों ने अचानक उस व्यक्ति को धक्का दे दिया. उसकी पत्नी से छाता छीन लिया और उसके साथ भी मारपीट की. दोस्त ने मदद की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
रेड्डी के मुताबिक जब चारों ने देखा कि अब वे कुछ नहीं कर सकते तो भाग गए. इसके बाद तीनों पीड़ित कार का टायर बदलकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
कुछ दिन पहले भी बेंगलुरु में मणिपुर के तीन छात्रों के साथ कन्नड़ नहीं बोल पाने पर मारपीट की घटना सामने आई थी. बेंगलुरु में बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के लोग रहते हैं.
(पीटीआई से इनपुट)