नागालैंड के गृहमंत्री इम्कोंग एल इम्चेन को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उनके पास से पांच पिस्टल, दो लॉन्ग रेंज गन, कारतूस और एक करोड़ 20 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. नागालैंड में 23 फरवरी को चुनाव होने हैं.
दिल्ली में गृह मंत्रालय के मुताबिक नागालैंड के गृहमंत्री को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो वोखा जा रहे थे. उनके पास से अवैध रूप से हथियार बरामद किए गए हैं. सूबे में 23 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हैं उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.