scorecardresearch
 

कश्मीर में भी तो मुमकिन है नागालैंड जैसा समझौता

हर अच्छी पहल उम्मीदें बढ़ा देती है. नागालैंड समझौता भी इस हिसाब से खास हो गया है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में भी ऐसी ही पहल की उम्मीद की जाने लगी है. बात चली है नॉर्थ-ईस्ट से और पहुंच गई है कश्मीर की वादियों तक.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

हर अच्छी पहल उम्मीदें बढ़ा देती है. नागालैंड समझौता भी इस हिसाब से खास हो गया है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में भी ऐसी ही पहल की उम्मीद की जाने लगी है. बात चली है नॉर्थ-ईस्ट से और पहुंच गई है कश्मीर की वादियों तक.

कश्मीर में क्यों नहीं
जम्मू कश्मीर की सत्ता में बीजेपी की साझेदार पीडीपी के प्रवक्ता डॉ. महबूब बेग कश्मीर समस्या को भी नागालैंड जितनी ही पुरानी बताते हैं - और कहते हैं उसी तर्ज पर इसका भी हल निकाला जा सकता है. लगे हाथ बेग सलाह भी देते हैं कि समस्या को हल करने के लिए कश्मीरियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र को चाहिए कि वो सभी पक्षों को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल करे. सभी पक्षों का मतलब हमेशा पाकिस्तान होता है. बेग का आशय भी उसी से है.

Advertisement

अगले ही पल बेग राय देते हैं कि आगरा वार्ता के दौरान चर्चा में आए मुशर्रफ के चार सूत्री फार्मूले को शुरुआती आधार मानकर इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है. बेग जिस फॉर्मूले की बात कर रहे हैं उसमें सीमा पर तैनात भारत और पाकिस्तान के सैनिकों को हटाया जाना, नियंत्रण रेखा पर यथा स्थिति बनाए रखना, स्थानीय सरकारें और हरेक चीज पर निगरानी के लिए भारत, पाकिस्तान और कश्मीरियों की एक संयुक्त समिति बनाना शामिल है.

विधान सभा चुनावों के बाद बीजेपी और पीडीपी को सत्ता की दहलीज छूने में वक्त तो लगा लेकिन वे पहुंचने में कामयाब जरूर रहे. विपरीत राहों के मुसाफिर इन दोनों पार्टियों के बीच समझौता ऐतिहासिक रहा.

मसले अपनी जगह हैं, लेकिन सरकार चल रही है. मौजूदा हालात में ये भी कम नहीं माना जा सकता. तब भी और अब भी.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement