साउथ के सुपरस्टार अक्कीनेनी नागार्जुन ने रविवार को लोगों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में जागरूक करने और इसमें प्रतिभागिता को प्रोत्साहन देने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की. नागार्जुन को हाल ही अभियान के नॉमिनेट किया गया था.
हैदाराबाद में रविवार को नागार्जुन इस बाबत ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए सड़कों पर उतरे. नागार्जुन ने एक बयान में कहा, ‘यह एकमुश्त कार्यक्रम नहीं है. यह स्वच्छ भारत अभियान को बुद्धिमान लोगों के सहयोग से पूरे क्षेत्र में सतत आगे बढ़ाने, अपने पड़ोस को साफ रखने, कई और एंबेसडर बनाने के मेरे संकल्प का एक प्रयास है.’
नागार्जुन के लाखों प्रशंसक छोटे स्तर पर एंबेसडर बनाने और स्वच्छ भारत कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए भी 'www.nag4swachhbharat.org' का इस्तेमाल करेंगे.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर नागार्जुन के 6,18,000 और 10,79,031 प्रशंसक हैं.
#Nag4SwachhBharat Thank you @anilambani1959 for keeping faith and inviting me to the clean india movement/I accept the challenge Anil:)
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) October 14, 2014
- इनपुट IANS से