सचिन तेंदुलकर पर मुसीबत में साथ न देने के बयान के बाद विवादों में घिरे पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने बचपन के दोस्त के साथ एक मंच पर दिखाई दिये.
अच्छे मूड में थे सचिन-कांबली
तेंदुलकर और कांबली के अलावा इस कार्यक्रम में इन दोनों को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच रमाकांत आचरेकर भी मौजूद थे. ‘गौरव गुरु शिष्यांचा’ नाम के इस आयोजन में दोनों बचपन के दोस्त आचरेकर के एक ओर बैठे थे और एक-दूसरे से बातें कर रहे थे. दोनों बहुत अच्छे मूड में थे और कुछ मजाक भी कर रहे थे.
तेंदुलकर पर टिप्पणी कर फंसे कांबली
अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत करके लड़खड़ाने वाले कांबली एक टीवी रियेलिटी शो में तेंदुलकर पर बुरे दौर में सहायता न करने का आरोप लगाकर विवादों में फंस गये थे. कांबली पहले तेंदुलकर के खिलाफ बयान दिये जाने से इनकार करते रहे, लेकिन रियलिटी शो के एक वीडियो फुटेज से साबित हो गया कि इस पूर्व क्रिकेटर ने विवादित बयान दिया था. तेंदुलकर ने हालांकि पत्रकारों से कांबली की टिप्पणी पर कोई बयान देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा ‘‘मुझे जो कहना था, मैं कह चुका हूं. इसके अलावा मैं कुछ नहीं कहूंगा.’’