गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात बंद कमरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैय्या जी जोशी के साथ बैठक की. बीजेपी में अपनी पदोन्नति के बाद मोदी की शीर्ष संघ नेतृत्व के साथ यह पहली बातचीत है.
समझा जाता है कि मोदी ने देश की राजनीतिक स्थिति और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में बीजेपी की रणनीति पर चर्चा की. हाल ही में उन्होंने ‘कुत्ते के बच्चे’ और ‘धर्मनिरपेक्षता के बुर्के’ संबंधी अपने बयानों से विवादों को जन्म दिया है.
वर्ष 2014 के चुनाव के लिए पिछले महीने भाजपा की अभियान समिति के प्रमुख नियुक्त किए गए मोदी ओड़िशा से यहां पहुंचे और सीधे संघ मुख्यालय ‘हेडगवार भवन’ गए.
मोदी की भागवत एवं जोशी के साथ करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली. इस बातचीत के दौरान बीजेपी के संयोजक रामलाल भी मौजूद थे.
विमान से मुंबई से नागपुर पहुंचे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी कुछ देर तक मोदी के साथ रहे और बाद में अपने निवास पर चले गए. वह मोदी और संघ नेताओं के बीच बैठक में उपस्थित नहीं थे. संघ ने ही वर्ष 2009 में गडकरी की बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति में अहम भूमिका निभाई थी.
पिछले दो सप्ताह में मोदी संघ मुख्यालय आने वाले चौथे शीर्ष बीजेपी नेता हैं. इससे पहले गुजरात के इस कद्दावर नेता का हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हवाई अड्डे पर वापसी पर मोदी ने मीडिया से बातचीत नहीं की और वह विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हो गए.