हाशिम अमला ने अपनी एकाग्रता, कौशल और कलात्मकता का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए आज यहां अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाकर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन विशाल स्कोर तक पहुंचाया."/> हाशिम अमला ने अपनी एकाग्रता, कौशल और कलात्मकता का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए आज यहां अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाकर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन विशाल स्कोर तक पहुंचाया."/> हाशिम अमला ने अपनी एकाग्रता, कौशल और कलात्मकता का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए आज यहां अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाकर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन विशाल स्कोर तक पहुंचाया."/>
हाशिम अमला ने अपनी एकाग्रता, कौशल और कलात्मकता का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए आज यहां अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाकर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
भारतीय मूल के 26 वर्षीय अमला लगभग छह सत्र तक बल्लेबाजी करने के बाद 253 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके लिये उन्होंने 473 गेंद खेली तथा 22 चौके लगाये.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले पारी घोषित करके अपने गेंदबाजों को मौका दिया. भारतीय सलामी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 09 ) और गौतम गंभीर (नाबाद 12 ) ने हालांकि चार ओवर शेष रहने के बावजूद बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की जिससे भारत ने स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाये हैं.
दिन का आकषर्ण अमला की पारी रही जिन्होंने कल तब क्रीज पर कदम रखा था जब दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था और कुछ देर बाद उसका स्कोर दो विकेट पर छह रन हो गया था. उन्होंने अनुभवी जाक कैलिस (173 ) के साथ तीसरे विकेट के लिये 340 रन की बड़ी साझेदारी निभायी और फिर एबी डिलियर्स (53 ) के साथ चौथे विकेट के लिये 108 और मार्क बाउचर (39 ) के साथ छठे विकेट के लिये 78 रन की जोड़े.
इस बीच जहीर खान ने बाउचर को आउट करके दिन का पहला और पारी का तीसरा विकेट हासिल किया. बाउचर ने उन पर स्लाग शाट लगाने की कोशिश की लेकिन वह बल्ले का उपरी किनारा लेकर मिडविकेट पर मिश्रा के पास चली गयी.
जहीर ने 96 रन देकर तीन विकेट लिये और वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
हरभजन को दो विकेट मिले लेकिन इसके लिये उन्होंने 166 रन खर्च किये. मिश्रा ने कई अवसरों पर बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिनउन्हें विकेट नहीं मिल पाया लेकिन इशांत शर्मा ने फिर से निराश किया और वह 28 ओवर में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे. सहवाग ने पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभायी और 55 रन देकर एक विकेट लिया.