scorecardresearch
 

नागपुर टेस्‍ट जीत भारत ने रचा इतिहास

चार टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से हराकर भारत ने इतिहास रच दिया

Advertisement
X
नागपुर टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम
नागपुर टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम

चार टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से हराकर भारत ने इतिहास रच दिया. नागपुर में खेले गए चौथे और अतिम मुकाबले में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 172 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली. भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 382 रन के लक्ष्‍य के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 209 रन ही बना सकी. इस श्रृंखला में जीत के भारत आईसीसी की क्रिकेट रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है.

ऑस्‍ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज जेसन क्रेजा मैन ऑफ द मैच बने जबकि ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. शर्मा ने पूरी श्रृंखला में सबसे अधिक 15 विकेट अपने नाम किए.

अपने कैरियर का पहला टेस्‍ट मैच खेल रहे क्रेजा ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों पारियों में कुल 12 विकेट चटकाए. पहली पारी में जहां उन्‍होंने 8 भारतीय बल्‍लेबाजों को पैवेलियन भेजा तो दूसरी पारी में भी चार बल्‍लेबाज उनका शिकार हुए.

यह श्रृंखला कई मायनों में यादगार रही. भारत के दो वरिष्‍ठ खिलाड़‍ियों ने इसी श्रृंखला में अपने क्रिकेट क‍ैरियर को अलविदा कहा. अनिल कुंबले ने दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला में अपने संन्‍यास की घोषणा की वहीं नागपुर टेस्‍ट पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली का अंतिम टेस्‍ट रहा. जीत के यादगार क्षणों में गांगुली को इस मैच में कप्‍तानी करने का भी मौका मिला. हरभजन सिंह ने चार, अमित मिश्रा ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए.

अंतिम विकेट के रूप में हरभजन सिंह ने मिशेल जॉनसन को पगबाधा आउट कर दिया. जॉनसन ने 11 रन बनाए. ब्रेट ली भी हरभजन का ही शिकार बने. इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा. ली खाता भी नहीं खोल सके. अमित मिश्रा ने ऑस्‍ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. मिश्रा ने क्रेजा को 4 रन के स्‍कोर पर आउट कर दिया.

सातवां विकेट शेन वॉटसन के रूप में गिरा. हरभजन सिंह ने दूसरी पारी में उन्‍हें अपना दूसरा शिकार बनाया. इससे पहले अमित मिश्रा ने ब्रेड हैडिन को आउट कर ऑस्‍ट्रेलिया को छठा झटका दिया. हैडिन ने 4 रन बनाए. हैडिन का कैच मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने लपका. टेस्‍ट मैचों ने सचिन का यह 100वां कैच था. पांचवां विकेट मैथ्‍यू हेडेन के रूप में गिरा. शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे हेडेन हरभजन सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. हेडेन ने 77 रन बनाए.

चौथे विकेट के रूप में माइक हसी 19 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर राहुल द्रविड़ को कैच थमा बैठे. ऑस्‍ट्रेलिया का तीसरा विकेट माइकल क्‍लार्क के रूप में गिरा. ईशांत शर्मा ने क्‍लार्क को अपना दूसरा शिकार बनाया. क्‍लार्क ने 22 रन बनाए. कप्‍तान रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच और दोनों ही दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. पोंटिंग 8 रन बनाकर रन आउट हो गए. अमित मिश्रा ने पोंटिंग को रन आउट किया. वहीं पहली पारी में शतक बनाने वाले साइमन कैटिच 16 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने.

शर्मा ने उन्‍हें विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया. भारत के पहली पारी में 441 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 355 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 86 रनों की बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में भारतीय टीम 295 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 382 रन का लक्ष्‍य मिला.

Advertisement
Advertisement