आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को पुलिस को निर्देश दिया कि संचार सेवाएं बहाल करने में असफल अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए.
नायडू सोमवार से ही हुदहुद की चपेट में आकर उजड़े विशाखापट्नम के दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के दौरान दूरसंचार कंपनियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. नायडू ने कहा, 'मैंने पुलिस से कहा कि टेलीकॉम के अधिकारियों को गिरफ्तार करके इस परिस्थिति की समीक्षा के लिए मेरे साथ बैठक करवाएं.' उन्होंने चेतावनी देते हुए बुधवार तक संचार सेवाएं बहाल कर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दूरसंचार सेवा से जुड़ी सभी एजेंसियों के प्रति सख्त रवैया अपनाएंगे.
नायडू ने कहा, 'लोग परेशानी में हैं. इन कंपनियों को उन्हें बचाने के लिए आगे आना होगा. वे ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते कि खुशी की घड़ी में मुनाफा कमाएं और तकलीफ में उन्हें अकेला नहीं छोड़ दें.'
नायडू ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारी उन्हें शाम तक सेवाओं की बहाली और टॉवरों की मरम्मत में देरी की वजह संक्षिप्त में बताएं. हुदहुद ने वहां संचार सेवाओं को पूरी तरह से धवस्त कर दिया है. फोन और इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से ठप्प है. संचार की सुविधाओं के अभाव में राहत कार्य में भी बाधा आ रही है.