scorecardresearch
 

मरीज को होता था पेट में दर्द, एक्सरे किया तो चौंक गए डॉक्टर

एंडोस्कोपी के बाद हमने एक्सरे किया जिसमें पेट में कीलें होने की पुष्टि हुई. इसके बाद सीनियर डॉक्टर्स की टीम ने पेट का ऑपरेशन किया. कीलें उसके पेट में इस तरह फंस गई थी कि हमें चुंबक की मदद से उन्हें निकालना पड़ा.

Advertisement
X
मरीज के पेट से डॉक्टरों ने निकाली 639 कीलें.
मरीज के पेट से डॉक्टरों ने निकाली 639 कीलें.

Advertisement

कोलकाता में सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त एक मरीज के पेट से डॉक्टरों ने 639 कीलें निकाली हैं. बताया जा रहा है कि मरीज को जहां भी कीलें दिखाई देती थी वह उन्हें निगल जाता था. यही नहीं, कीलों के साथ वह मिट्टी भी खा जाता था.

इस बारे में डॉक्टर सिद्दार्थ बिश्वास ने बताया कि, " गोबोर दंगा के एक डॉक्टर ने मुझे मरीज को रेफर किया था. जो अक्सर मेरे पास पेट में दर्द की शिकायत लेकर आता था. हमें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके पेट में कीलें हैं. एक दिन हमने एंडोस्कोपी की तो हम हैरान रह रहे. उसके पेट में करीब एक किलो कीलें थीं."

डॉक्टर बिश्वास ने आगे बताया कि, एंडोस्कोपी के बाद हमने एक्सरे किया जिसमें पेट में कीलें होने की पुष्टि हुई. इसके बाद सीनियर डॉक्टर्स की टीम ने पेट का ऑपरेशन किया. कीलें उसके पेट में इस तरह फंस गई थी कि हमें चुंबक की मदद से उन्हें निकालना पड़ा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मरीज के पेट से कुल 639 कीलें निकाली गई, जो करीब ढाई इंच लंबी थी इनमें से तो कई कीलें मुड़कर आपस में फंस चुकी थी. यह कीलें कब से मरीज निगल रहा था इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि मरीज परगना का रहने वाला है और उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement
Advertisement