पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रेलवे ट्रैक पर एक नाबालिग लड़की का नग्न शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़की को एक दिन पहले पंचायत ने थूक चाटने का फरमान सुनाया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था. हत्या से पहले लड़की से रेप किए जाने का भी संदेह है. घटना जिले के धूपगुड़ी इलाके की है.
लड़की के पिता को गांव के लोग पीट रहे थे और वह उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी.
लड़की के पिता ने किराए पर ट्रैक्टर लिया था लेकिन तंगी के चलते पैसा नहीं
चुका पाए थे. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय पार्षद नमिता रॉय इस पंचायत की अध्यक्षता कर रही थीं. पंचायत में पार्षद के पति भी मौजूद थे.
लड़की के पिता ने धूपगुड़ी पुलिस थाने में 13 लोगों के खिलाफ मंगलवार को रेप, हत्या और अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है. इनमें पार्षद का पति भी शामिल है. जलपाईगुड़ी के एसपी कुणाल अग्रवाल और एडिशन एसपी जेम्स कुजुर मंगलवार रात आनन-फानन में मौका-ए-वारदात पर पहुंचे.
पंचायत में मौजूद थीं TMC पार्षद
एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. विवाद सोमवार
रात गांव में 'सालिशी सभा' यानी पंचायत के दौरान शुरू हुआ. लड़की के पिता ने
ट्रैक्टर का किराया भरने के लिए थोड़ा और समय मांगा लेकिन पंचायत ने
इसकी इजाजत नहीं दी.
लड़की घर से बाहर निकल आई और गांव वालों से अपने पिता को बख्शने की विनती करने लगी. आरोप है कि इसी के बाद पंचायत लड़की पर भड़क गई और उसे थूक चाटने का फरमान सुना डाला. लेकिन लड़की ने इससे इनकार कर दिया. एक जानने वाला शख्स लड़की को वहां से दूर ले गया. पुलिस के मुताबिक, तब से ही लड़की लापता थी. प्रतिक्रिया के लिए पार्षद से संपर्क नहीं हो सका.
छात्र संगठन एसएफआई और डीवाईएफआई ने छात्रों की हड़ताल हुलाई है और धूपगुड़ी में 'ब्लैक डे' मनाने का फैसला किया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नेशनल हाइवे-31 को भी जाम करने की कोशिश की. धूपगुड़ी पुलिस स्टेशन के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
टीएमसी जिला अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले को राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है.