असम में महिलाओं से बलात्कार करने के लिए कुछ नग्न पुरुषों के घूमने की अफवाह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इसी के चलते शोणितपुर जिले में बालीशिहा गांव के लोगों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि बीहागुड़ी पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालीशिहा के लोग हथियारों के साथ पहरा दे रहे थे. उन्होंने गुरुवार तड़के ‘नग्न पुरुष’ होने के संदेह में एक वाहन को रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे.
सूत्रों ने बताया कि वाहन में सवार लोगों ने पहले हमला किया, फिर ग्रामीणों की जवाबी कार्रवाई में 3 लोग मारे गए.
शोणितपुर के पुलिस अधीक्षक अरबिन्द कालिता ने बताया कि तीनों मृतक- ढेकियाजुली के आशुतोष दास और मोहम्मद जलील तथा रांगपाड़ा निवासी प्रबीन भावल वांछित अपराधी थे, जो कार चोरी और कारों से ईंधन चुराने जैसी गतिविधियों में शामिल थे.
तेजपुर क्षेत्र में ‘नग्न पुरुषों’ की अफवाह ने लोगों में भय पैदा कर रखा है. लोग महिलाओं की रक्षा के लिए घातक हथियारों के साथ गांवों में पहरा दे रहे हैं.
अफवाह से पैदा हुई स्थिति के चलते जिला उपायुक्त तपन चंद्र सरमा ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और गांवों में घातक हथियारों के साथ पहरा नहीं दें.