scorecardresearch
 

असम में ‘नग्न पुरुष’ की अफवाह जोरों पर, 3 लोगों की हत्या

असम में महिलाओं से बलात्कार करने के लिए कुछ नग्न पुरुषों के घूमने की अफवाह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इसी के चलते शोणितपुर जिले में बालीशिहा गांव के लोगों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
rape
rape

असम में महिलाओं से बलात्कार करने के लिए कुछ नग्न पुरुषों के घूमने की अफवाह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इसी के चलते शोणितपुर जिले में बालीशिहा गांव के लोगों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बीहागुड़ी पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालीशिहा के लोग हथियारों के साथ पहरा दे रहे थे. उन्होंने गुरुवार तड़के ‘नग्न पुरुष’ होने के संदेह में एक वाहन को रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे.

सूत्रों ने बताया कि वाहन में सवार लोगों ने पहले हमला किया, फिर ग्रामीणों की जवाबी कार्रवाई में 3 लोग मारे गए.

शोणितपुर के पुलिस अधीक्षक अरबिन्द कालिता ने बताया कि तीनों मृतक- ढेकियाजुली के आशुतोष दास और मोहम्मद जलील तथा रांगपाड़ा निवासी प्रबीन भावल वांछित अपराधी थे, जो कार चोरी और कारों से ईंधन चुराने जैसी गतिविधियों में शामिल थे.

तेजपुर क्षेत्र में ‘नग्न पुरुषों’ की अफवाह ने लोगों में भय पैदा कर रखा है. लोग महिलाओं की रक्षा के लिए घातक हथियारों के साथ गांवों में पहरा दे रहे हैं.

Advertisement

अफवाह से पैदा हुई स्थिति के चलते जिला उपायुक्त तपन चंद्र सरमा ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और गांवों में घातक हथियारों के साथ पहरा नहीं दें.

Advertisement
Advertisement