सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण से उस शख्स का नाम पूछा है, जिसने उन्हें सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा के घर आने-जाने वालों की सूची सौंपी थी. शीर्ष कोर्ट ने प्रशांत भूषण से कहा है कि वह सीलबंद लिफाफे में बताएं कि उन्हें सीबीआई चीफ के घर की 'विजिटर्स लिस्ट' किसने दी. जवाब में भूषण ने कोर्ट से कहा है कि वह सूत्र से बात करने के बाद ही इसका जवाब देंगे.
विजिटर बुक में 90 फीसदी एंट्री गलत: सिन्हा
अदालत ने कहा कि ऐसा किए जाने तक वह मामले पर कोई आदेश नहीं देगी.
वहीं सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा ने अब 'विजिटर्स लिस्ट' के सही होने पर ही
सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि विजिटर बुक में की गई 90 फीसदी
एंट्री गलत हैं, हालांकि कुछ एंट्री सही हो सकती हैं.
शुक्रवार को रंजीत सिन्हा ने 2जी और अन्य घोटाले के आरोपियों से मिलने के आरोप पर कोर्ट के सामने सीलबंद लिफाफे में जवाब सौंपा. कोर्ट ने 8 सितंबर को आरोपों को 'गंभीर' बताते हुए सीबीआई चीफ को एफिडेविट सौंपने को कहा था. कोर्ट ने सीबीआई प्रमुख से कहा था, 'आप जो भी कहना चाहते हैं, हमें लिखित में बताइए.'
दरअसल वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के घर की विजिटर्स लिस्ट के हवाले से यह दावा किया था कि उनके घर आने-जाने वालों में कई नाम ऐसे थे जिनकी जांच सीबीआई कर रही है या बीते समय में कर चुकी है. इनमें कोयला घोटाले के आरोपी कांग्रेस सांसद विजय दरडा और उनके बेटे देवेंद्र दरडा, 2जी के आरोपी महेंद्र नाहटा और रिलायंस के अधिकारी शामिल हैं.
2जी के लाभार्थी पहुंचे 71 बार!
विजिटर लिस्ट के मुताबिक, सीबीआई प्रमुख के घर सबसे ज्यादा आने वालों में
एचएफसीएल ग्रुप के प्रमोटर महेंद्र नाहटा शामिल हैं, जो 2जी घोटाले के कथित
लाभार्थी हैं. इन 15 महीनों में वह 71 बार बार सीबीआई प्रमुख के घर
पहुंचे.
दीपक तलवार का भी नाम!
रंजीत सिन्हा के घर आने वालों में एक और चौंकाने वाला नाम है दीपक तलवार
का. दीपक एक कंसल्टेंट हैं जिनका नाम नीरा राडिया टेप में उछला था. वह 54
बार सीबीआई चीफ के घर पहुंचे. आपको बता दें कि यह वही तलवार हैं जिनके
खिलाफ सीबीआई ने जांच की शुरुआत तो की थी, लेकिन जल्द ही इसे बंद कर
दिया.
मीट व्यापारी मोइन कुरैशी भी शामिल!
नामों की फेहरिस्त में एक और विवादास्पद नाम मोइन कुरैशी का है. याद रहे
कि यह वही मोइन कुरैशी हैं जिनके पूर्व सीबीआई अध्यक्ष एपी सिंह से संबंधों
पर विवाद हुआ था. 2013 से 2014 के बीच वह 70 बार रंजीत सिन्हा से
मिलने पहुंचे. आखिरी बार वह 12 अगस्त को सीबीआई चीफ के घर पहुंचे थे.
कई बार तो वह सिन्हा के घर एक दिन में दो बार पहुंचे और कई बार उनकी
पत्नी भी साथ थीं.